image credit - Tata Motors भारत में वाहन उद्योग को इस साल बिक्री की कमी से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में व्यापक मंदी के कारण देश में मांग कमजोर पड़ गई है। इन सब के बावजुद कंपनियों के तरफ से कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई लुभावने स्कीम भी मुहैया करवाई जा रही है । टाटा मोटर्स ने हैरीयर के लिए 5 साल / असीमित किलोमीटर की वारंटी मुहैया करवाई जा रही है जिसे टाटा मोटर्स ने PentaCare (पेंटाकेयर) के नाम से लॉच किया गया है. असीमित किलोमीटर के साथ वारंटी की पेशकश का उद्देश्य ग्राहकों को एक शांतिपूर्ण स्वामित्व अनुभव प्रदान करना है। हैरियर की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने पहली बार 35000 रूपये से एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश शुरू की है पेंटाकेयर रु० 25960 के विशेष मूल्य से आरम्भ होता है (जिन्होंने अपनी कार को 90 दिनों के कम अवधि में क्रय किया है ) रु 28556 (क्रय अवधि 91 -180 दिन ) रु 31152 (क्रय अवधि 180 दिन से अधिकतम ) यह पैकेज वाहन में प्रमुख वस्तुओं को शामिल करता है इंजन और इंजन प्रबंधन प्रणाली, ईसीयू, ईजीआ...
Welcome to Motor Arena India — your new home for the latest car launches, real-world reviews, bike updates, electric vehicle news, and everything in between. Whether you're a petrolhead, a commuter, or a first-time buyer — we’ve got something just for you!