Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

मारुति सुजुकी ने COVID- 19 की रोकथाम के लिए किए नए Health and Hygiene प्रोडक्ट लॉन्च

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने महामारी से रोकथाम के लिए कई नए उत्पाद पेश किए हैं। वैश्विक स्तर पर इस महामारी को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु नए उत्पादों को लांच करना एक सराहनीय कदम है। आने वाले समय में यह उत्पाद हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन सकते हैं, साथ ही साथ इस महामारी में रोकथाम में हमारे सहायक साबित होंगे।  सभी नए उत्पाद मारुति के मारुति जेनुइन एसेसरीज प्रोडक्ट के तहत उपलब्ध होंगे। नए उत्पादों पर एक नजर डालते हैं और उनकी विशेषता को देखते हैं। कार कैबिन प्रोटेक्टिव पार्टीशन (Car Cabin Protective Partition) यह एक पारदर्शी प्लास्टिक से बनी हुई सुरक्षात्मक परत है जो ड्राइवर और पीछे बैठे यात्रियों को अलग करती है। इसको काफी आसानी से लगाया और हटाया जा सकता है। यह मारुति के कई गाड़ियों के लिए उपलब्ध है जैसे Ertiga, XL-6, Ciaz, S-cross, पुरानी वैगनआर, डिजायर,  सेलेरियो अल्टो।  ब्रेज्जा और इको के लिए जल्दी यह उत्पाद लांच किया जाएगा। खांसते समय, बात करते वक़्त, छिकते समय यह पार्टीशन ड्रॉपलेट्स को रोकती है। इसकी कीमत ₹ 549 - 649 है। ...